छत्तीसगढ़राज्य

नषेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस की विषेष अभियान कार्यवाही लगातार जारी, विगत सप्ताह भर में-12, दिसम्बर माह के भीतर-52 एवं वर्ष 2025 में जनवरी से दिसम्बर तक कुल 1523 नषेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही,

प्रतिदिन रात्रि 11ः00 से 02ः00 बजे तक शहर के अलग-अलग प्रमुख मार्गो पर चेकिंग पाइंट लगाकर चलाया जा रहा विषेष अभियान।

रायपुर. राजधानी की सड़कों पर नशे की हालत में वाहन चलाकर स्वयं तथा दूसरे वाहन चालकों के लिए संकट उत्पन्न कर वाहन चलाने वाले नषेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस रायपुर पिछले 01 साल से विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है, जिसके तहत शहर के अलग-अलग प्रमुख मार्गो में चेकिंग पाइंट लगाकर विषेष अभियान चलाते हुए ब्रीथ एनालाइजर मषीन की सहायता से नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय पेश की जाती है। इस अभियान के तहत वर्ष 2025 में माह जनवरी से दिसम्बर तक कुल 1523 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। उक्त अभियान के तहत नशेड़ी वाहन चालकों का वाहन मौके पर ही जप्त सुरक्षार्थ यातायात मुख्यालय में रखा जाता है तथा उल्लंघनकर्ता वाहन चालक द्वारा माननीय न्यायालय में अर्थदण्ड जमा करने के उपरांत माननीय न्याायालय के आदेषानुसार वाहन सुपुर्दनामे पर दिया जाता है। साथ ही उल्लंघनकर्ता वाहन चालक के विरूद्ध लायसेंस निलबंन की कार्यवाही अलग से की जाती है।

यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई की माहवार जानकारी निम्नानुसार हैः-
जनवरी- 120
फरवरी – 196
मार्च – 149
अप्रैल – 111
मई – 156
जून – 136
जुलाई – 57
अगस्त – 261
सितंबर – 155
अक्टूबर – 40
नवंबर – 89
दिसंबर (28 दिसंबर) तक -52
कुल योग = 1523 वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार वर्ष 2025 में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले कुल 680 वाहन चालकों पर लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button