
होली के इस शुभ महापर्व के मौके पर वैदिक ग्रुप ने शहर में उन गरीब बच्चों को रंग गुलाल मिठाई और पिचकारी देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई शहर के अलग-अलग हिस्सों में वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने दानवीर भामाशाह वार्ड की पार्षद रामहीन कुर्रे के साथ गरीब जरूरतमंद बच्चों को साथ लेकर उनके साथ होली का शुभ महापर्व मनाया वार्ड पार्षद रामहीन कुर्रे ने सभी जरुरतमंद बच्चों को होली की समाग्री बांटी गई.
वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने कहा कि हम उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं जो कुछ कारण वर्ष त्योहार नहीं मना पाते हमने पुरा प्रयास किया कि हम उन तक पहुंच सकें .
इस शुभ अवसर पर वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा दानवीर भामाशाह वार्ड की पार्षद रामहीन कुर्रे मीना दीदी शोभा सेन्डे प्रिया सहित वैदिक ग्रुप की टीम मौजूद रहीं