छत्तीसगढ़राज्य

“बरसात में भीगते नन्हें हाथों ने बोई हरियाली की उम्मीद”

चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन CiO की मुहिम *“मिट्टी हाथों में, दिल वतन के साथ”* अंतर्गत बच्चों द्वारा पौधरोपण व पौध वितरण

 

रायपुर शहर के मध्य में स्थित ऑक्सी ज़ोन गार्डन एवं कलेक्टरेट चौक पर cio द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय जागरूकता मुहिम 25 जून से 25 जुलाई तक *“मिट्टी हाथों में, दिल वतन के साथ”* के अंतर्गत बच्चों ने वर्षा के बीच अद्वितीय साहस और जज़्बे का परिचय देते हुए पौधरोपण और पौध वितरण किया।

बारिश में भीगते हुए नन्हें हाथों ने बाग़ीचों में पौधे लगाए और विभिन्न चौक-चौराहों पर राहगीरों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुफ्त में पौधे वितरित किए, शनिवार को पंडरी स्थित इकरा स्कूल में पौधा रोपण एवं बच्चों को पौधा वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के उत्साह ने सबका दिल जीत लिया और स्थानीय नागरिकों ने इस सराहनीय प्रयास की भरपूर तारीफ़ की।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, देश के प्रति लगाव और समाज में जागरूकता फैलाना था। इस पहल के ज़रिये बच्चों को यह समझाया गया कि छोटी-छोटी कोशिशें भी बड़े बदलाव का ज़रिया बन सकती हैं।

 

CiO के स्टेट कन्वीनर निकहत नाज़ ने इस मौक़े पर कहा:

*> “हम सिर्फ़ पौधे नहीं लगा रहे, बल्कि एक सोच और एक ज़िम्मेदारी बो रहे हैं। हमारा यक़ीन है कि आज के ये छोटे क़दम आने वाले कल में वतन के लिए बड़ी तहरीक बनेंगे।”*

यह मुहिम आने वाले दिनों में और भी इलाक़ों में चलाई जाएगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों से भागीदारी की अपील की जाएगी। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए cio के मेंटोर – मिस वायज़ा, फैमिदा, सुमैया, मुजाहिदा नाहिद का भरपूर योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button