देश

यूपी के इस शहर में सुनीता विलियम्स के नाम पर होगी सड़क, नगर निगम ने लिया अहम फैसला |

लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कुछ प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जबकि जिन पर सहमति नहीं बन पाई, उन्हें कमेटी के पास भेज दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि लखनऊ में अब सुनीता विलियम्स के नाम पर एक सड़क बनेगी। इसके अलावा, पार्षदों की निधि 63 लाख रुपये बढ़ाकर 2 करोड़ 10 लाख रुपये कर दी गई। साथ ही, पार्षद अब अन्य वार्डों में भी सहमति से विकास कार्य करवा सकेंगे।

नगर निगम की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टेढ़ी पुलिया चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज और टेढ़ी पुलिया से विकास नगर तिराहा (इसरो कार्यालय) तक जाने वाली सड़क का नाम ‘सुनीता विलियम्स मार्ग’ रखा जाएगा। यह प्रस्ताव पार्षद अनुराग मिश्रा और रंजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिल गई।
मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया। इस बजट में सफाई व्यवस्था, जल निकासी, स्कूलों के रखरखाव, पार्कों की देखरेख और डिजिटल प्रशासन को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

बैठक में नगर निगम का कुल बजट 3270.54 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया, जिसमें 966 करोड़ रुपये के ओपनिंग बैलेंस को जोड़कर कुल राशि 4236.63 करोड़ रुपये हो गई है। ई-ऑफिस के लिए बजट प्रावधान को बढ़ाकर 3 करोड़ से 4 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

नगर निगम की बैठक में पार्षद निधि को 1.47 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.10 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया। इससे शहर में जारी विकास कार्यों को तेजी मिलेगी। विशेष रूप से, अब पार्षद अपने वार्ड के अलावा अन्य वार्डों में भी सहमति से विकास कार्य करा सकेंगे।
लखनऊ में सुनीता विलियम्स को सम्मान

19 मार्च को भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने के अंतराल के बाद पृथ्वी पर वापस लौटीं। वह अपने साथी बुच विल्मोर के साथ जून 2024 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गई थीं, लेकिन उनके बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी में देरी हुई। उनकी इस ऐतिहासिक वापसी को वैश्विक स्तर पर सराहा गया, और लखनऊ में उनके सम्मान में एक सड़क का नामकरण किया गया।

Related Articles

Back to top button