देशविदेश

पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाक, सर्जिकल स्ट्राइक की आहट से उड़ी नींद

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है. इसका खुलासा सेटेलाइट तस्वीर से हुई है. आतंकी हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने अपने एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी है. मंगलवार रात को सेना के बड़े-बड़े अधिकारी एयरबेस की मॉनिटरिंग में लगे रहे. पाक को डर है कि सीमा पार के आतंकियों को खत्म करनो के लिए भारत कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. दर्ज डेटा के मुताबिक पहलगाम हमले के तुरंत बाद रावलपिंडी और लाहौर से सेना के 2 फाइटर जेट को उड़ते देखा गया. एक फाइटर जेट तो LOC के आसपास चक्कर लगा रहा था. अहमदपुर ईस्ट के पास आखिरी बार पाकिस्तानी फाइटर जेट को उड़ान भरते देखा गया.

सीमा पर पाकिस्तानी वायुसेना के जिन विमानों को उड़ान भरते देखा गया है, उनमें PAF198 और PAF101 नंबर की फ्लाइट है. पाकिस्तान की वायुसेना दोनों ही विमानों का इस्तेमाल अक्सर खुफिया अभियानों के लिए करती रही है. वहीं कहा जा रहा है कि सीमा पर तंबू लगाकर बैठे आतंकियों को पाकिस्तान की सेना ने अंदर शिफ्ट कर दिया है, जिससे सर्जिकल स्ट्राइक की स्थिति में आतंकी न मारे जाए.

पुलवामा के बाद हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक
2019 में पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसके बाद भारत ने POK के इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए 300 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. 2016 में भी भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था. इस सर्जिकल स्ट्राइक में भी 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. दोनों सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सेना की दुनिया में भद्द पिटी थी. इस बार पाकिस्तान की सेना को फिर से सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है.

पाकिस्तान को इसलिए भी सता रहा डर
1. पाक आतंकियों ने कही थी जिहाद की बात- POK में एक बैठक के बाद 19 अप्रैल को आतंकवादियों ने एक बयान जारी किया था. इसमें भारत के खिलाफ जिहाद जारी रखने की बात कही गई थी. आतंकियों के इस ऐलान के 3 दिन बाद पहलगाम में घटना हुई है. यही वजह है कि पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है.

2. भारत ने नहीं बख्शने की बात कही है- पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी किया है. शाह का कहना है कि एक भी आंतकी बख्शे नहीं जाएंगे. शाह खुद जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं. वहीं से हालात का जायजा ले रहे हैं.

Related Articles

Back to top button