खेल
‘बहुत बढ़िया, शुभमन गिल’, इधर शुभमन ने खेली तूफानी अंदाज में पारी, उधर फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मे गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन का 47वें मैच में शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। इससे पहले राजस्थान के कप्तान ने मुकाबले में टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाज करने के लिए न्योता दिया। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई। इस वक्त साई सुदर्शन को महेश तीक्षणा ने आउट कर दिया। लेकिन दूसरी तरफ कप्तान शुभमन गिल ने अपने पारी नहीं रुकने दी और टीम का स्कोर 209 तक पहुंचाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।