छत्तीसगढ़राज्य

कलेक्टर गोपाल वर्मा का बड़ा एक्शन: लंबे समय से जमे 19 पटवारियों का किया तबादला

राजस्व विभाग में कसावट लाने जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग की प्रमुख कड़ी पटवारियों का स्थानांतरण किया है। कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा जारी आदेश में प्रशासनिक कसावट, व्यवस्था व लोकहित में इन 19 पटवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया, जो या तो लंबे समय से एक ही स्थान में जमे हुए थे या फिर शहर के आसपास के ही हल्के में पदस्थ रहे हैं। उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा जारी सूचि के अनुसार दीपक कुमार कौशिक को पटवारी हल्का 08 डबराभाट से रेंगाखार तहसील क्षेत्र में भेजा गया है। इसी प्रकार श्यामला साहू पिपरिया से रेंगाखार क्षेत्र, शशांक तिवारी कोठार से रेगांखार क्षेत्र, अंकित पाटिल मैनपूरी से रेंगाखार क्षेत्र, रविकांत आमदे को धमकी से छिरहा, निर्मल साहू को छिरहा से धमकी।

सतीश चंद्राकर को रवेली से भागुटोला, पालेश्वर सिंह ठाकुर भागुटोला से रवेली, योगेश कुमार ध्रुव खहरिया से तहसील लोहारा क्षेत्र, मिलेन्द्र वैष्णव डोंगरिया खुर्द से तहसील पिपरिया क्षेत्र में, अंकुश सिंह ठाकुर पनेका से तहसील लोहारा क्षेत्र, दिलमोहन निषाद भरेली से दशरंगपुर, देवकुमार साहू दशरंगपुर से भरेली, इसी प्रकार प्रदीप सोनी का बहनी से महराजपुर, मुकेश पनागर महराजपुर से बहनी, मनोज कुमार खरे राजानवागांव, प्रदीप लहरे का बाघामुड़ा स्थानांतरण हुआ है। आदेश में तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button