देशराजनीती

फिर से एनडीए सरकार; जदयू कार्यालय में पहली बार लगे मोदी और नीतीश के पोस्टर

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी गलियारे में पोस्टर वार चरम पर है। इस बीच पटना में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताकर फिर सरकार बनाने की अपील कर नारे लिखे गए हैं। इन पोस्टर के द्वारा बीजेपी और जेडीयू में एकजुटता को दिखाने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब जेडीयू दफ्तर में औपचारिक रूप से मोदी और नीतीश के एक साथ पोस्टर लगाए गए हैं।
जेडीयू कार्यालय के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में पोस्टर लगे हैं। कार्यालय की बाहरी दीवार इन पोस्टर से पटी हुई है। पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीरें हैं। उनके साथ अलग-अलग नारे लिखे गए हैं, महिलाओं की जय-जयकार, लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार, नौकरी रोजगार खुशहाल बिहार, फिर से एनडीए सरकार।
जेडीयू के पोस्टरों में नीतीश के साथ मोदी का फोटो होना सियासी गलिरायों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बिहार में आगामी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। नीतीश कुमार को ही एनडीए का सीएम कैंडिडेट बता रही है। सहयोगी दल भाजपा के नेता भी नीतीश के नेतृत्व में ही आगामी चुनाव में उतरने की बात कह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में हुई रैलियों में नीतीश अक्सर साथ नजर आए और एकजुटता का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button