
चंडीगढ़ । उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है, और इस बात को सही साबित किया है 54 वर्षीय राकेश कश्यप ने, जिन्होंने दुनिया की सबसे कठिन मानी जाने वाली तीन अल्ट्रामैराथन दौड़ें पूरी कर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। वे बैडवॉटर 135 (अमेरिका), ब्राज़ील 135 और स्पार्टाथलॉन (ग्रीस) को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय बन गए हैं।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हो उन्होंने अपनी विजय गाथा बयाँ करते हुए बताया कि बैडवॉटर 135: मौत की घाटी में जीवन की जीत कैलिफोर्निया की डेथ वैली से शुरू होकर माउंट व्हिटनी तक 217 किलोमीटर लंबी इस रेस को दुनिया की सबसे कठिन रेस कहा जाता है। तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाता है और रास्ते में तीन पर्वत श्रृंखलाएं पार करनी होती हैं।
गौरतलब है कि राकेश कश्यप ने यह रेस 31 घंटे 24 मिनट में पूरी की, जो किसी भी भारतीय निवासी द्वारा अब तक का सबसे तेज़ समय है। इसके साथ ही वे वैश्विक रैंकिंग में 19वें स्थान पर रहे।