छत्तीसगढ़राज्य

आज मनाया जाएगा उर्स ए मखदूम अशरफ मोहसिन ए आजम मिशन

639 वां उर्स पाक हुजूर मखदूम अशरफ जहाँगिर सिमनानी र.अ. बतारिख 23 जुलाई 2025 बरोज बुध बवक्त बाद नमाज़ मगरिब बमुकाम अशरफुल औलिया मस्जिद, मौदाहापारा, रायपुर में मनाया जा रहा है जिसमें मुक़र्रिर खुसुसी मौलाना हाफ़िज व कारी मो. तौकीर अशरफ़ी साहब खतीब व इमाम – चौरसिया कॉलोनी मस्जिद व मौलाना मोहम्मद इम्तियाज साहब मौदहापारा अवाम से खिताब फरमाएगे

नोट :- प्रोग्राम ठीक बाद नमाज़ मगरिब शुरू होगा और इशा की नमाज के वक्त खत्म हो जाएगा बाद नमाज़ इशा आम लंगर का एहतमाम किया गया है। आप तमामी हज़रात से गुजारिश है कि वक्त का खास ख्याल रखते हुए कसीर तादाद में जलसे में शिरकत फरमा कर मखदूमी फैज़ान से मालामाल हो, और सवाबे दारैन हासिल करें।

Related Articles

Back to top button