छत्तीसगढ़राज्य

मोहसिन ए आजम मिशन ने मनाया उर्स ए मखदूम अशरफ मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए उठें हजारों हाथ

मोहसिन ए आजम मिशन रायपुर छत्तीसगढ़ ने हज़रत मखदूम अशरफ जाहागीर सिमनानी किछौछा शरीफ़ के उर्स के मुबारक मौके पर अपनी खिराजे अकीदत पेश किए हर साल की तरह इस भी हर मस्जिदों में नमाज के बाद फातेहा ख्वानी का एहतेमाम किया गया वहीं मोहसिन ए आजम मिशन इस साल अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा पारा मे फातेहा ख्वानी और शाही आम लंगर का एहतेमाम किया जिसमें अवाम ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया मस्जिद के इमाम ने मखदूम अशरफ के जीवन पर तकरीर पेश की दिगर उलमाओं ने नात शरीफ मनकबत पेश किए इस मौके पर मस्जिद में नमाज के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई दुआ के बाद जमाती और अवाम को शाही लंगर खिलाया गया इस अवसर पर मोहसिन ए आजम मिशन के मेम्बर्स ने बढ चढ कर हिस्सा लिया सभी मेम्बर इस अवसर पर मौजूद रहे.

आरिफ अशरफी .फहीम अशरफी.आबिद अशरफी. रफीक तालिबअशरफी.
अशरफ हसन अशरफी
रोशन शेख अशरफी
मिनाज अशरफी
इम्तियाज अशरफी
मौलाना गुलाम यश दानी अशरफी
समीर अशरफी
मोहम्मद ओवैस अशरफी
दानिश अशरफी
मोहम्मद हबीब अशरफी
अनवर अशरफी
मुबारक अशरफी
अनस अशरफी
मोहम्मद शमी अशरफी पत्रकार
मोहसिन ने आजम मिशन
रायपुर छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button