
कुरैश जमात रायपुर की जेरे सरपरस्ती व जमीयतुल कुरैश युथ विंग की ज़ेरे निगरानी मे हर साल की तरह इस साल भी यौमे आज़ादी (स्वंत्रता दिवस) ध्वज रोहण बैजनाथपारा कुरैश गली मे कुरैश जमात के सभी जिम्मेदारो की मौजूदगी मे किया गया उसके बाद पांचवा सालाना भारतीय खेलो का सफल आयोजन (एहतेमाम) किया गया , जिसमे 18 साल तक के बच्चो के लिए मटकी फोड़, लेमन दौड़, बोरा दौड़ा और म्यूजिकल चेयर जैसे खेल करवाए गए, जीते हुए सभी बच्चो को (कुरैश जमात रायपुर के सदर) हाजी सलाम कुरैशी, (कुरैश जमात रायपुर साबिक सदर) हाजी अकरम कुरैशी के हाथो मेडल और गिफ्ट दिया गया यौमे आज़ादी के मौके पर बच्चो ने कौमी ताराने (देश भक्ति गीतों ) से प्रोग्राम मे आज़ादी के जश्न का एक शमा बंध दिया साथ ही इन खेलो मे कौम के नौजवानों ने भी हाथ आजमाया…..!!
इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने
हाजी सलाम कुरैशी ( सदर कुरैश जमात रायपुर )
हाजी अकरम कुरैशी (साबिक सदर कुरैश जमात रायपुर)
हाजी अलीम कुरैशी (सरपरस्त कुरैश जमात युथ विंग )
सैय्यद यसीम कुरैशी ( सदर कुरैश जमात युथ विंग)
मोहम्मद रिज़वान कुरैशी ( नायब सदर कुरैश जमात युथ विंग )
मोहम्मद अफसार कुरैशी ( सेक्रेटरी कुरैश जमात युथ विंग )
मोहम्मद इरशाद कुरैशी (खज़ाची कुरैश जमात युथ विंग)
शाहरुख़ कुरैशी ( जॉइंट सेक्रेटरी कुरैश जमात युथ विंग)
मोहम्मद अबरार कुरैशी, मोहम्मद हामिद कुरैशी, मोहम्मद नईम कुरैशी, मोहम्मद अय्यूब कुरैशी, मोहम्मद आसिफ कुरैशी, मोहम्मद आफताब कुरैशी, मोहम्मद आरिफ कुरैशी, मोहम्मद अहसार कुरैशी,आदि ने पुरजोर मेहनत की है…!!
जमीयतुल कुरैश युथ विंग सभी वोलेन्टियर हज़रात का शुक्रिया अदा करती है और एक शानदार प्रोग्राम को कामयाब होने पर मुबारक़बाद पेश करती है…!!