छत्तीसगढ़राज्य

अवैध रुप से गाँजा बिक्री करने वाले आरोपीगणो को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

– सेक्टर 07-08 चौक मे सघन वाहन चेकिंग के दौरान भिलाई नगर पुलिस को मिली सफलता।

– राजनांदगाव के दो आरोपीगण गांजा बेचने के लिये भिलाई पावर हाऊस आ रहे थे जिसे भिलाई नगर पुलिस ने धर दबोचा।

– अवैध मादक पदार्थ गाँजा वजनी 1.150 किलोग्राम एवं एक स्कूटी एक्सेल को किया गया जप्त।

– एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

– न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपियों को जेल।

मादक पदार्थो के अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिये दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास नशामुक्ति अभियान के तहत थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही|
दिनांक 17.08.2025 को थाना भिलाई नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्कूटी क्रमांक CG 08 BD7953 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर राजनांदगांव से भिलाई पावर हाउस की ओर आ रहे है कि सूचना पर सेक्टर 07-08 चौक गैरेज रोड़ भिलाई में वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सुजुकी एक्सेस क्र. CG 08 BD 7953 में दो व्यक्ति आये जिन्हे रोक कर नाम व पता पुछा जो अपना नाम 01. हेमंत बमभोले उर्फ भोला 02.अक्षत सिंडे बताये| बाद उक्त वाहन का तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की के अंदर रखे पीला कत्था संफेद रंग कपडे का झोला के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 01.150 किलोग्राम मिला। मादक पदार्थ गाँजा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्सेस वाहन क्रमांक सीजी 08 7953 को ज़ब्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया। आरोपीगणो के विरुद्ध एनडीपीएस. एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 432/2025 धारा 20(ख ) 27(क) एनडीपीएस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है |

गिरफ्तार आरोपी –
01.हेमंत बमभोले उर्फ भोला साकिन कमला कालेज रोड़ जीवन कालोनी पाताल भैरवी मंदिर के पीछे राजनांद गांव
02.अक्षत सिंडे साकिन वार्ड न. 13 स्टेशन रोड़ थाना चिखली जिला राजनांदगांव

Related Articles

Back to top button