छत्तीसगढ़राज्य

धमतरी जिले की प्रिंट मीडिया की पहली मुस्लिम महिला पत्रकार मुनीजा़ हुसैनी का जांजगीर के ऑडिटोरिम में सम्मान

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का 10 वां स्थापना दिवस जांजगीर के ऑडिटोरिम में मनाया गया जहां पर धमतरी जिले की पहली महिला पत्रकार सैय्यदा मुनीजा़ हुसैनी का सम्मान किया गया। खास बात ये है कि धमतरी में जिले में कई मीडिया ,अखबार,वेब पोर्टल संचालित है,जिसमें मीडिया से जुड़े कई भाई-बंधु जुड़े है और जुड़कर कारवां बनता जा रहा है,पर इन सबके बीच धमतरी शहर की बेटी ने मीडिया का दामन थामा और पिछले दस वर्षो से जुड़कर एंकर,पत्रकार ,और ब्यूरों के पद पर रहकर इलेक्ट्रानिक व प्रिंट दोनों ही मीडिया में काम करते हुऐ,धमतरी की प्रिंट मीडिया की पहली मुस्लिम पत्रकार,ब्यूरों बन गई,इसी को देखते हुये,गत दिनों छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर जांजगीर के ऑडिटोरिम में मोमेंटो,पुष्पगुच्छ,शाल,श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। खासबात ये है कि,सैय्यदा मुनीजा़ हुसैनी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही और कई जिले,राज्य स्तर तक प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुकी है। उनकी इस उपलब्धी पर परिवार, मां अफरोज़ हुसैनी,बहन अनीसा खान,दामाद,फिरोज़ खान,भाई सैय्यद सलमान जुबैर हुसैनी,बुशरा नूरी आयसर आलम खान,सैय्यद रय्यान,आरिज़ आलम खान,शुभचिंतक सलाहकार, एम.ए. फहीम.रिजवान मेमन,सरिता दोशी,समीना अंजुम,मोहनी साहू दोस्त राहुल यादव,डेमन सोनकर,योगेश कुमार साहू,पीलेशवर नवरंगे,गौरव,सौरव,पंसारी,अनीस मिर्जा सहित सभी ने शुभकामनायें दी,वहीं जन्नतनशीन पिता मरहूम ज्याउल हुसैनी की रूह भी खुश हुई होगी।

Related Articles

Back to top button