छत्तीसगढ़राज्य

पैगंबर ए इस्लाम के जन्म दिवस पर दावते इस्लामी GNRF ने सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को किया फल वितरण

जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर साल की तरह इस भी दावते इस्लामी की संस्था GNRF दृवरा 1500 साला पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के यौमे विलादत जन्म दिन पर GNRF बड़े ही अकीदत से गरीबों बेशाहरे जरुरतमंदों और मरीजों को 6 सितंबर को मेकाहारा हास्पिटल में 1500 फल के पैकेट तक्सीम बांटा गया इस अवसर पर संस्था के ओहदेदार शहजाद अत्तारी ने कहा कि हज़रत मुहम्मद साहब ने फ़रमाया खाने से पहले अपने पड़ोसी को देख लिया करो वो भुखा ना रहे गरीब बेसहारों यतीमों की खिदमत और उसकी मदद करो इस अवसर पर संस्था के ओहदेदार हाजी मुख़्तार हाजी शाहिद हसीम अली शहजाद अत्तारी अजहर अत्तारी सहित संस्था के सभी सदस्यों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया

Related Articles

Back to top button