छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

कलेक्टर ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर । जिले में चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कांकेर शहर में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम, सखी वन स्टॉप सेंटर, ट्रेंचिंग ग्राउंड सहित भारतमाला परियोजना अंतर्गत वृहत् सड़क निर्माण के तहत नरहरपुर ब्लॉक के दुधावा क्षेत्र में ग्राम बासनवाही के पास 2.8 किलोमीटर लंबी सुरंग का स्थल निरीक्षण और अवलोकन किया। साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसी से सुरंग के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी ली।

कलेक्टर क्षीरसागर आज निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मेला भाटा के समीप लगभग 60 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए प्रस्तावित स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने आसपास के जर्जर हो चुके शासकीय और निष्प्रयोज्य आवासीय भवनों का डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। वहीं समीप में बन रहे इनडोर स्टेडियम का कलेक्टर ने निरीक्षण किया और पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। तदोपरांत उन्होंने शहर के बाहर मनकेसरी ग्राम के पास नगरपालिका के ट्रेंचिंग ग्राउंड (वेस्ट डंपिंग सेंटर) का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात् कलेक्टर ने नरहरपुर ब्लॉक के दुधावा क्षेत्र में भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन सड़क और वृहत् सुरंग का अवलोकन व निरीक्षण किया। इस अवसर पर निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि परियोजना के तहत जिले में 24.66 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, इसमें 2.8 किलोमीटर लंबी सुरंग भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण निर्धारित समय सीमा जून 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर ने भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखपटनम निर्माणाधीन मार्ग का अवलोकन किया।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और पर्यटन केंद्र विकसित करने किया गया मुआयना :

इस दौरान कलेक्टर ने दुधावा जलाशय क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे इलाके का मुआयना किया। उन्होंने इको टूरिज्म सेंटर दुधावा के 04 कॉटेज के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए वन विभाग के क्षेत्रपाल को निर्देशित किया। साथ ही नई उद्योग नीति के तहत प्रस्तावित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हेतु दुधावा जलाशय से लगे इलाके में भूमि चिन्हांकन के लिए मौके का निरीक्षण किया।

ग्राम बासनवाही के पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण :

इसी दौरान कलेक्टर ने ग्राम बासनवाही में पीडीएस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां राशन लेने आए ग्रामीण श्री गिरधारी, ग्राम कोटलभट्टी के बुजुर्ग श्री चरण सिंह नेताम और श्री गाड़ाराय से पूछा कि प्रत्येक माह राशन समय पर मिलता है अथवा नहीं, इस पर ग्रामीणों ने बताया कि चावल, नमक और शक्कर प्रतिमाह निर्धारित मात्रा में मिल जाता है। कलेक्टर ने सेल्समैन श्री चंद्रभान को मूल्य सूची का प्रदर्शन करने, सही दर पर ग्रामीणों को राशन देने तथा बुजुर्ग ग्रामीणों को प्राथमिकता के साथ राशन प्रदाय करने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य निरीक्षक को इस क्षेत्र के पीडीएस केंद्रों का सतत् और नियमित रूप से सतत जांच करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी और एसडीएम कांकेर श्री अरुण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button