
रायपुर । भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन शनिवार को टाउन हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि सम्मेलन से मिले सुझाव केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों में शामिल किए जाते हैं, जिससे जनता की भागीदारी सरकार में झलकती है।
मुख्य वक्ता के रूप में कुरूद विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आयात–निर्यात रूपयों में कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि तब गांवों में महिलाओं को शौच के लिए रात का इंतजार करना पड़ता था और पानी के लिए लंबी कतारें लगती थीं, जबकि अब हर घर में शौचालय और पाइपलाइन से पानी उपलब्ध है।
कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बजाज, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष सतीश थोरानी और कैट प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वागत तुषार चोपड़ा व सहयोगियों ने किया, संचालन अमित मैशेरी और आभार प्रदर्शन राजकुमार राठी ने किया।
सम्मेलन में जसप्रीत सिंह, डॉ. सुजीत परिहार, पूजा शर्मा, सीए अमिताभ दुबे, अजय पाणिकर, अधिवक्ता सविता गुप्ता, स्मिता पांडे, वेदिका जैन, संतोष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे।




