छत्तीसगढ़राज्य

असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने गोदावरी स्टील प्लांट हादसे में मृत व घायल हुए मजदूरों को न्याय हेतु सौंपा गया ज्ञापन

रायपुर। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित गोदावरी स्टील प्लांट हादसे में 6 मजदूरों की मृत्यु व कुछ मजदूर घायल हुए हैं। इस घटना के संबंध में कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित गोदावरी स्टील प्लांट हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा देकर मृतकों को न्याय व हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों को 50-50 लाख एवं घायलों को 20 लाख का उचित मुआवजा दिया जाए तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान मौजूद थे आनंद पांचाल,प्रदेश सचिव शब्बीर खान,राजेश त्रिवेदी,शरद गुप्ता,मनोज यादव,करन राज, कमल भाई,राजेश कटारे,मोहम्मद आलम,काका सहित कांग्रेस जन शामिल हुए !!

Related Articles

Back to top button