चैंपियन बनने के बाद कब होगी टीम इंडिया की घर वापसी? ये रही डिटेल

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आईं। हाई-वोल्टेज मैच में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया का असली बादशाह कौन है।
हालांकि, इस खिताबी जीत के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने ACC और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बावजूद मैदान पर भारतीय खिलाड़ी पूरे जोश में पोडियम पर चढ़े और बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया।
टीम इंडिया की घर वापसी कब?
खिताब जीतने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम इंडिया की घर वापसी कब होगी। ताजा अपडेट के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी आज ही दुबई से भारत लौटने वाले हैं। टीम इंडिया सीधे मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ेगी। वहां उतरने के बाद कुछ खिलाड़ी अपने-अपने गृह नगर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, युवा स्टार अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ज्यादा आराम नहीं कर पाएंगे। ये दोनों 3 अक्टूबर को कानपुर में शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे।
तिलक वर्मा बने हीरो
फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने अपने बल्ले से पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर डटे रहते हुए उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। यही नहीं, उनकी बदौलत भारत ने 147 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल किया। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में तिलक ने 213 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहे।
एशिया कप 2025 का मंच युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए किसी सपने जैसा साबित हुआ। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में 314 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के आसपास रहा और उनके बल्ले से तीन शानदार अर्धशतक भी निकले। उनकी निरंतरता और आक्रामक खेल ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब दिलाया।
भारत की यह जीत सिर्फ एक खिताब भर नहीं थी, बल्कि यह पाकिस्तान पर दोहरी चोट थी—मैदान पर हार और मैदान के बाहर मोहसिन नकवी की बेइज्जती। टीम इंडिया ने दिखा दिया कि ट्रॉफी चाहे हाथ में आए या न आए, जश्न और जीत का असली मज़ा वही है, जो मेहनत और जुनून से हासिल किया जाता है।




