छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

श्री नारायण हॉस्पिटल में नेशनल न्यूट्रिशन माह के अवसर पर हेल्दी प्लेट चैलेंज का आयोजन

नेशनल न्यूट्रिशन माह 2025 थीम “ईट राइट फॉर ए बेटर लाइफ” के उपलक्ष में “हेल्दी प्लेट चैलेंज” का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी, रायपुर की बी.एस.सी., एम.एस.सी., ( होम साइंस)पी.जी. डिप्लोमा इन डायटीटिक्स की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने ओट्स एनर्जी बॉल्स, कैरट क्यूमिन सूप, सत्तू ड्रिंक, बीटरूट टिक्की, हेल्दी चॉकलेट बार, कैरट मावा केक जैसी हेल्दी एवं टेस्टी व्यंजनों का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मेघा खेमका ने छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन श्री नारायण हॉस्पिटल के आहार विभाग द्वारा किया गया जिसमें डॉ. नफीसा परवीन, डाइटिशियन रेणुका साहू, आंचल वर्मा एवं बिनु सेन उपस्थित रहे। जिसमें डाइटिशियन रेणुका ने बताया की अस्पताल में 6 डाइटिशियन की टीम मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार आहार उपलब्ध कराती है ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सके।

Related Articles

Back to top button