
रायपुर। वीआईपी चौक पर रविवार को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने से मचे बवाल के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार की सुबह नई प्रतिमा स्थापित कर दी है। इस प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में पुलिस आरोपी युवक मनोज कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी की मानसिक स्थिति असामान्य पाई गई है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि तोडफ़ोड़ की घटना जानबूझकर की गई या मानसिक अस्थिरता के कारण।




