Asia Cup Rising Stars 2025 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 की शुरुआत आज 14 नवंबर से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट कतर में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों ने अपने दल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में एसोसिएट नेशन अपनी फुल टीम के साथ खेलेगी। वहीं टेस्ट प्लेइंग नेशन इस टूर्नामेंट में ए टीम के साथ उतरेगी।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए और हांगकांग की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी में भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान टीम को रखा गया है। इस टूर्नामेंट का सातवां सीजन खेला जा रहा है।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लिए सभी टीमों का फुल स्क्वाड
भारत ए: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा। स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी, शेख रशीद।
यूएई: अलीशान शराफू (कप्तान), अयान खान, रोहिद खान, मयंक कुमार, जाहिद अली, मुहम्मद इरफान, हर्षित कौशिक, यायिन राय, एथन डिसूजा, अहमद तारिक, मुहम्मद जवादुल्लाह, सोहैब खान, मुहम्मद फारूक, हैदर शाह, फ़राज़ुद्दीन
पाकिस्तान ए: इरफ़ान खान (सी), यासिर खान, मुहम्मद नईम, मुहम्मद फैक, माज सदाकत, गाजी गोरी, मुहम्मद शहजाद, साद मसूद, अराफात मिन्हास, मुबासिर खान, शाहिद अजीज, सुफयान मोकिम, उबैद शाह, मुहम्मद सलमान, अहमद दानियाल
हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), निजाकत खान, नरूला राणा, हसन खान, अंशुमन रथ, बाबर हयात, एहसान खान, कल्हान चल्लू, मोहम्मद गजनफर, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, शिव माथुर, किंचित शाह, मोहम्मद वहीद
ओमान: हम्माद मिर्जा (कप्तान), वसीम अली, सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आर्यन बिष्ट, सैशिव नारायण, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, शफीक जान, समय श्रीवास्तव, मुजाहिर रजा, मोहम्मद यूसुफ, शुएब इस्माइल, जय ओडेद्रा, पृथ्वी मच्छी, उबैदुल्लाह
अफगानिस्तान ए: दरविश रसूली (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, नूर रहमान, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), जुबैद अकबरी, इमरान मीर, रहमानुल्लाह जादरान, इजाज अहमद अहमदजई, नांग्याल खरोती, कैस अहमद, एएम गजनफर, बिलाल सामी, अब्दुल्ला अहमदजई, फरीदून दाऊदजई, फरमानुल्लाह सफी
श्रीलंका ए: दुनिथ वेल्लागे (कप्तान), विशेन हलंबेज, निसान मदुश्का (विकेटकीपर), लसिथ क्रूसपुले, नुवानिदु फर्नांडो, रमेश मेंडिस, कविंदु डी लिवरा, सहान अराचिगे, अहान विक्रमसिंघे, प्रमोद मदुशन, गरुका संकेथ, इसिथा विजेसुंदरा, मिलन रथनायका, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैवीन मैथ्यू
बांग्लादेश ए: अकबर अली (सी), मोहम्मद हबीबुर रहमान, यासिर अली, जिशान आलम, अरिफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, महिदुल अंकोन (विकेटकीपर), टोफेल अहमद रेहान, मृत्युंजय चौधरी, महेरोब हसन, रिपन मोंडोल, अबू हिदर रोनी, मोहम्मद शादीन इस्लाम, जवाद अबरार, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार




