
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का नाम एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप से बदलकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य उभरते सितारों को मौका देना है, ताकि वो आगे चलकर अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर सके।
पहले इस प्रतियोगिता में टेस्ट खेलने वाले देश अपने अंडर-23 खिलाड़ियों को मैदान में उतारते थे, लेकिन अब वे अपनी ‘ए’ टीमों के साथ खेलेंगे, जबकि एसोसिएट सदस्य देश अपनी मुख्य टीम मैदान में उतारेंगे। इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट का सातवां संस्करण 14 नवंबर से कतर में शुरू होगा और फाइनल 23 नवंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो समूहों में चार-चार टीमों के साथ विभाजित किया गया है।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए और हांगकांग की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी में भारत ए, पाकिस्तान शाहीन, यूएई और ओमान टीम को रखा गया है।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का शेड्यूल
तारीख मैच समय (IST)
14 नवम्बर पाकिस्तान A बनाम ओमान 12:00 PM IST
14 नवम्बर भारत A बनाम यूएई 5:00 PM IST
15 नवम्बर बांगलादेश A बनाम हॉन्ग कांग 12:00 PM IST
15 नवम्बर श्रीलंका A बनाम अफगानिस्तान A 5:00 PM IST
16 नवम्बर यूएई बनाम ओमान 3:00 PM IST
16 नवम्बर भारत A बनाम पाकिस्तान A 8:00 PM IST
17 नवम्बर श्रीलंका A बनाम हॉन्ग कांग 3:00 PM IST
17 नवम्बर बांगलादेश A बनाम अफगानिस्तान A 8:00 PM IST
18 नवम्बर पाकिस्तान A बनाम यूएई 3:00 PM IST
18 नवम्बर भारत A बनाम ओमान 8:00 PM IST
19 नवम्बर अफगानिस्तान A बनाम हॉन्ग कांग 3:00 PM IST
19 नवम्बर श्रीलंका A बनाम बांगलादेश A 8:00 PM IST
21 नवम्बर सेमीफाइनल 1 – A1 बनाम B2 3:00 PM IST
21 नवम्बर सेमीफाइनल 2 – B1 बनाम A2 8:00 PM IST
23 नवम्बर फाइनल 8:00 PM IST
इस टूर्नामेंट को कहां देख सकते हैं लाइव




