छत्तीसगढ़राज्य

गरीब नवाज मस्जिद चुनाव मो अली भोला भाई जमातीं और अवाम की पहली पसंद बन रहें

रायपुर . गरीब नवाज मस्जिद संजय नगर रायपुर का चुनाव उरोज पर है जमातीं और मोहल्ले वासी की उत्सुकता काफ़ी देखने को मिल रही है बुजुर्ग यूवा वर्ग का जज्बा देख कर मोहल्ले वासी ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस बार मस्जिद चुनाव में हम परिवर्तन चाहते हैं चुनाव संचालन की जिम्मेदारी समीर अख्तर आरिफ बाग़बान असलम शाह ज़ावेद इकबाल अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं चुनाव मैदान में मो अली भोला भाई मो शकील कमाल निजामी सैय्यद साजिद अली अपनी किस्मत आजमा रहे हैं मोहल्ले वासी संजय नगर आर डी ए कालोनी सैलानी नगर छत्तीसगढ़ नगर घरम नगर हसन कालोनी के मतदाता ही मतदान कर सकेंगे वहीं मोहल्ले वासीयों ने बताया कि मो अली भोला भाई ने मस्जिद गरीब नवाज का टैक्स फ्री करवाया जो छत्तीसगढ़ की पहली मस्जिद है जिसका टैक्स फ्री करवाया गया जमातींयो की पहली पसंद बन चुकें मो अली भोला भाई मस्जिद की खिदमत के साथ साथ एजुकेशन में भी घ्यान देने की बात कही सभी को साथ लेकर चलने वाले मो अली घरों घर जाकर सबकी दुआएं ले रहे हैं अब देखना ये है कि जमातीं और मोहल्ले वासी किसको अपनी दुआओं से नवाजेगे .बने रहे डिजीटल मीडिया का बेताज बादशाह छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला वैदिक न्यूज.

Related Articles

Back to top button