छत्तीसगढ़राज्य

गोंडवाना महोत्सव 2025 का हुआ समापन श्रीमती कौशल्या देवी साय रही मुख्य अतिथि वैदिक न्यूज की एम् डी सैय्यद सलमा का हुआ सम्मान

गोंडवाना महोत्सव 2025 का हुआ समापन विगत 28 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलने वाला भव्य गोंडवाना महोत्सव बी टी आई ग्राउंड शंकर नगर में आयोजित किया गया जिसमें हेंडीक्राफ्ट खान पान कपड़े जुते ज्वेलरी छत्तीसगढ़ी वेश भूषा एवं बच्चों के झुले मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें इस मेले में बड़ी संख्या में आम जनता ने आयोजन का आनन्द लिया हर छोटी-बड़ी वस्तु इस आयोजन में देखने को मिली गोंडवाना महोत्सव का आयोजन पीताम्बरा जन सेवा समिति भोपाल द्वारा आयोजित किया गया.

प्रायोजक गृह निर्माण मंडल छत्तीसगढ़ शामिल रही आयोजन कर्ता में मुख्य रूप से सौरभ जी वैभव जी की कड़ी मेहनत से आयोजन सफल व संपन्न हुआ महोत्सव के समापन पर बच्चों के गीत नृत्य फैन्सी डेस मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता का भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के सी एम् विष्णु देव साय की घरम पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय मुख्य रूप से शामिल हुए विषेश अतिथि विधायक तुलेश्वर जी भी मुख्य रूप से शामिल हुए श्रीमती कौशल्या देवी साय विघायक तुलेश्वर जी ने सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए इस अवसर पर वैदिक न्यूज चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद सलमा का श्रीमती कौशल्या देवी साय ने ससम्मान किया गया वहीं वैदिक न्यूज चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद सलमा ने कहा कि ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे जिन्दगी में हर छोटी-बड़ी खुशी ऐसे मेले में आ कर मिलती है सलमा ने सभी अतिथियों सम्मानित नागरिक उपस्थित आयोजन कर्ता का शुक्रिया अभिवादन किया.

Related Articles

Back to top button