छत्तीसगढ़राज्य

ग्रामीण शुद्धता और शहरी तकनीक का आदान–प्रदान, माय भारत यूथ एक्सचेंज का भव्य समापन

युवा समृद्ध तो देश समृद्ध: डॉ. वर्णिका शर्मा

परंपरा और तकनीक के संतुलन से बनेगा विश्वगुरु भारत

रायपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत माय भारत, रायपुर द्वारा आयोजित 5 दिवसीय अंतर जिला युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। “युवाओं के द्वारा, युवाओं के लिए” आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर संभाग से आए युवाओं ने सक्रिय सहभागिता की। समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने रायपुर के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने पुरातन काल, स्थानीय भाषा, जीवन-शैली, वेशभूषा तथा खानपान की विविधताओं को नजदीक से जाना। इस दौरान युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए सांस्कृतिक समानताओं और भिन्नताओं को समझा।

बस्तर जिला की लक्ष्मी नाग ने बताया कि आदिवासी संस्कृति और रायपुर शहर की कई परंपराओं में समानता देखने को मिली, वहीं अनेक नई बातों को सीखने का अवसर भी मिला। दक्षिण बस्तर के सुकमा से आए गौतम कुमार एवं नाथ सेठिया ने कहा कि राजधानी रायपुर में साइबर क्राइम के विषय में गहराई से जानकारी मिली तथा उससे बचाव के उपाय समझ में आए। उन्होंने आदिवासी संग्रहालय में बस्तर की संस्कृति, औषधियों और त्योहारों के सुंदर चित्रण की सराहना की।

समापन सत्र में अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य एक-दूसरे के गुणों को अपनाना है। अभिव्यक्ति भले अलग हो, पर सोच सभी की एक होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शुद्धता और मूल्यों को अपनाते हुए “24 कैरेट खरे सोने” की तरह स्वयं को गढ़ें।
उन्होंने ग्रामीण और शहरी जीवन के उदाहरण देते हुए कहा कि एक ओर जहां ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है, वहीं शहरों में स्वाद को। यूथ एक्सचेंज के माध्यम से इन दोनों का संतुलित और स्वास्थ्यवर्धक आदान–प्रदान आवश्यक है। विकास के साथ यह भी देखना जरूरी है कि विकास सही दिशा में हो।डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि तकनीक और परंपरा के सुंदर संयोजन से ही भारत पुनः विश्वगुरु बन सकता है। युवा समृद्ध होंगे तो देश समृद्ध होगा, इसके लिए युवाओं का कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अर्पित तिवारी, महाराष्ट्र मंडल अध्यक्ष अजय काले, इंदिरा जैन, प्रोफेसर सुनीता चंसौरिया सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं युवा साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button