
रायपुर।
माँ आनंदिनी फाउंडेशन म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में “धरती पे रूप मा बाप का” शीर्षक से एक भव्य, भावनात्मक एवं संस्कारों से ओतप्रोत संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन 12 जनवरी 2026 को विमतारा, शांति नगर, मधुपिल्ले चौक, रायपुर (छत्तीसगढ़) में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सायं 5:46 बजे हुई, जो देर रात्रि 9:58 बजे तक निरंतर तालियों की गूंज और दर्शकों के अपार उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से माता-पिता के प्रति सम्मान, पारिवारिक मूल्यों, संस्कारों और सामाजिक जिम्मेदारियों को समर्पित रहा। मंच से प्रस्तुत गीतों ने श्रोताओं को भावनाओं के सागर में डुबो दिया। कई गीतों के दौरान श्रोताओं की आंखें नम हो उठीं और पूरा वातावरण भावुकता, श्रद्धा और संगीतमय ऊर्जा से भर गया।

कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन की संस्थापक नंदिनी ढगे के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत स्व. सूर्यप्रताप ढगे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष डॉ. वंदना ठाकुर, सचिव ऐश्वर्या मिश्रा, प्रभारी अनामिका पांडे, प्रोग्राम डायरेक्टर पल्लवी राव, संरक्षक अभिताभ दुबे एवं श्वेता चौरे सहित संस्था के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का सधा हुआ, गरिमामयी एवं प्रभावशाली मंच संचालन संजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी संवाद शैली और प्रस्तुति से कार्यक्रम को निरंतर रोचक बनाए रखा। मंच से शहर के प्रतिष्ठित गायक-गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख कलाकारों में दीपक शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, ललित, जी एस कलसी ,सागरिका सिन्हा, कृष्णा शेषगिरी राव, , मीनाक्षी केसरवानी, मंजू शर्मा, सोनू, मोनिका, साक्षी , रेखा सहित अन्य कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। तकनीकी संचालन एवं साउंड व्यवस्था का कुशल दायित्व प्रदीप साहू जी द्वारा निभाया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों, वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए जमकर तालियां बजाईं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी कलाकारों, तकनीकी सहयोगियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी समाज को संस्कारों और संस्कृति से जोड़ने वाले ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई।
सम्मान की कड़ी में,शिक्षा जगत की जानीमानी हस्ती,,श्रीमती ऊषा अन्त चोपड़ा ,82 वर्ष,, फाउंडेशन विधिक सलाहकार श्री डी. डी. ढगे 75 वर्ष के हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद, परिवार आधार स्थम होते है उनका आशीर्वाद सदैव स्वस्थ बना रहे,, मुख्य अतिथि, श्री राजेश अग्रवाल जी ,, संरक्षक अभिताभ दुबे,, विशेष अतिथि भजन सम्राट श्री राम प्रसाद नेगी ,सलाहकार दीपक शर्मा, प्रभारी अनामिका पांडे,अध्यक्ष,, डॉ वंदना ठाकुर , सचिव ऐश्वर्या मिश्रा,आशा पाठक, मीडिया पार्टन ,,वैदिक न्यूज,, डायरेक्टर सलमा सईदा ,एवं,नवाब कादिर जी का सम्मान दिया गया,मां आनंदिनी फाउंडेशन उद्देश्य जन हित कार्यों को सजगता के करना, परिवार विघटन की स्थिति पे नियंत्रण करने हेतु कदम , उठाया ,, समाज में परिवार पहरी,, बिखरते परिवारों को जोड़ने हेतु सेतु का कार्य संकल्प कर लिया



