मनोरंजन

बर्थडे पार्टी में चोटिल हुईं नुसरत भरूचा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें और दर्दभरी मुस्कान

बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा नुसरत भरूचा शुक्रवार रात अपनी दोस्त इशिता राज के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुईं, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की, लेकिन ये मस्ती उन्हें कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर उनकी हालिया इंस्टा स्टोरीज ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं। पार्टी में घायल हुईं अभिनेत्री ने अब खुलासा किया है अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके हाथ पर गहरे खरोंच और चोट के निशान हैं। एक फोटो में उन्होंने चोट को करीब से दिखाया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनकी स्किन छिल गई है और खून भी निकल आया है। इसके साथ ही उन्होंने ‘आउच’ और फिल्टर पर पट्टी के स्टिकर भी लगाए हैं। दूसरी तस्वीर में नुसरत अपना हाथ ऊपर करके घायल हिस्सा दिखा रही हैं और चेहरे पर दर्दभरा एक्सप्रेशन है। इस फोटो के साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘कुछ पार्टीज आपकी सेहत के लिए वाकई नुकसानदायक होती हैं!’ हालांकि, नुसरत ने ये नहीं बताया है कि उन्हें चोट आखिर कैसे लगी, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी के दौरान गिरने या किसी नुकीली चीज से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ होगा।नुसरत हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी के निजी लम्हों को फैंस के साथ साझा करती हैं। उन्होंने पहले भी ट्रैवल, शूटिंग और फैशन से जुड़े कई पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि इस बार नुसरत घायल हो गई हैं जिससे उनके फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। हाल ही में नुसरत ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय से लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’, ‘जनहित में जारी’, ‘छोरी’, ‘अकेली’ जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अब उनके ये रियल-लाइफ पल भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button