संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह 1 अगस्त को एसेम्बली हॉल पेण्ड्रा में

गौरेला पेंड्रा मरवाही, आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में माह जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक आयोजित 6 सूचकांकों के संतृप्ति के लिए आयोजित संपूर्णता अभियान के अंतर्गत अर्जित उपलब्धियों तथा सहयोगी कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना हेतु संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह 1 अगस्त गुरूवार को एसेम्बली हॉल स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल पेण्ड्रा में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक गौरेला को पीवीटीजी सुपर 60 ब्लॉक के अंतर्गत चुना गया था। यहां विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति बैगा निवासरत है।
नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान के अंतर्गत बैगा पर विशेष ध्यान देते हुए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं एवं जीवन स्तर में सुधार लाने 6 इंडिकेटर का 30 सितंबर 2024 तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का लक्ष्य था। इंडिकेटर्स में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल, ब्लॉक में लक्षित आबादी के मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण, मृदा परीक्षण, स्वास्थ्य कार्ड और स्व सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराना शामिल रहा।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने, स्वास्थ्य शिविर, पौष्टिक आहार मेला, मृदा परीक्षण का डेमोस्ट्रेशन, स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री तथा जन जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन हेतु संबंधित विभागों को दायित्व सौंपा है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन तथा सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेंद्र प्रसाद वैद्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।