
छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल छत्तीसगढ़ नगर मे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सुबह 8 बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बनी वैदिक ग्रुप वैदिक न्यूज चैनल की एम डी सैय्यद सलमा ने घ्वजा रोहण किया राष्ट्रीय गान के साथ सभी ने एक दूसरे को यौमे आजादी की मुबारक बाद दी सभी बच्चों और पालकों को बुंदी सेव मिठाई बांटी गई इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की प्रधान पाठिका मिर्जा परवीन ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्राभिनंदन के साथ अपनी बात कही मिर्जा ने कहा की हमें अपने मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए .
हमें मानवता और इंसानियत का पैगाम देना चाहिए हमें मिलजुलकर मुल्क एक होकर भारत की तरक्की पर काम करना होगा वहीं वैदिक ग्रुप वैदिक न्यूज की एम् डी सैय्यद सलमा ने कहा कि हमारी संस्कृति सभ्यता और इल्म शिक्षा पर जोर देना चाहिए शिक्षा से ही देश मजबूत होगा आज के बच्चे कल का भविष्य होंगे .
इनके शिक्षा और स्वास्थ्य रोजगार पर हमें अपने कर्तव्य निभाने की जरूरत है इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल की प्रधान पाठिका मिर्जा परवीन मुख्य अतिथि सैय्यद सलमा मुलचंद जी अब्दुल हफीज रज़ा सहित स्कूल कि सभी पाठिका मौजूद रहे.