
रायपुर। 15 अगस्त 2025 को हमारे देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हज़रत गरीब नवाज़ मस्जिद केमेटी, टिकरापारा, रायपुर के मुतवल्ली जनाब सैय्यद मेहम्मद अली (भोला भाई) व कमेटी के सदस्यों के द्वारा जश्ने यौमे आज़ादी मनाया गया जिसमे मुस्लिम हॉल संजय नगर व हजरत गरीब नवाज़ चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देश के वीरशहीदों को याद किया गया और मुल्क मे अमन व खुशहाली के लिये अल्लाह से दुवां माँगी गई। इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप से कमेटी के मुतवल्ली जनाब सैय्यद मेहम्मद अली (भोला भाई) कमेटी के सदस्य हाजी शकील साहब, हाजी साबीर भाई, हाजी मोहम्मद असलम भाई अब्दुल वहीद कुरैशी साहब, जाबिर मेमन जी, जियाउद्दीन साहब मोहम्मद साजिद कुरैशी व दरुद खानी कमेटी के तमाम मेम्बरान व मोहल्ले के सम्मानीय नागरिकगण मौजुद रहें। कार्यक्रम के बाद सभी को मिठाईयाँ भी वितरण किया गया।