छत्तीसगढ़राज्य

दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने वार्ड 59 और 61 में विधायक निधि, प्रभारी मंत्री निधि के 5 कार्यों का लगभग 45 लाख में नये विकास कार्य करवाने पार्षदों सहित किया भूमिपूजन

रायपुर – आज रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन 6 अंतर्गत मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड कमांक 59 में विधायक निधि मद से 9 लाख में प्रिंस किराना स्टोर से झंडा चौक मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य, शिव कबाड़ी दुकान से मुकेश पाण्डेय के घर तक 6 लाख 65 हजार में सीसी रोड निर्माण कार्य डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 में विधायक निधि मद से सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष का पदमाशाली समाज भवन के पास भाठागाव में 10 लाख रू. में एवं अवधपुरी रायपुर में उषा ठाकुर के घर से साहू जी के घर तक सीसी रोड निर्माण 9 लाख में और प्रभारी मंत्री निधि मद से वार्ड 61 में रावतपुरा फेस 1 में 10 लाख में सीसी रोड निर्माण कार्य का श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर नगर निगम जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता वार्ड 59 पार्षद श्रीमती अंजली जितेन्द्र गोलछा, वार्ड 61 पार्षद श्री रवि सोनकर, वार्ड 60 पार्षद श्री रमेश सपहा, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवको, आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के तहत नगर निगम जोन 6 अतर्गत वार्ड 59 और 61 में लगभग 45 लाख की लागत से स्वीकृत नये विकास कार्यों को तत्काल प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा में उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ सतत मॉनिटरिंग करवाकर प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव को दिये। इस अवसर पर जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता सहित वार्ड 59 पार्षद श्रीमती अंजली जितेन्द्र गोलछा, वार्ड 61 पार्षद श्री रवि सोनकर ने रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी को नये विकास कार्य जोन 6 के वार्ड 59 व 61 में भूमिपूजन कर प्रारंभ करवाने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button