छत्तीसगढ़राज्य

AIITA Raipur द्वारा “Teacher Capacity Building Workshop” का आयोजन

रायपुर | All India Ideal Teacher Association (AIITA), Raipur के तत्वावधान में “Teacher Capacity Building Workshop” का आयोजन दिनांक 7 सितम्बर 2025 (रविवार) को Al-Falah Tower, Byron Bazar, Raipur में किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित है।

इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को पेशेवर दक्षताओं, नैतिक मूल्यों एवं व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं में सशक्त बनाना है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ समाज निर्माण में भी प्रभावशाली भूमिका निभा सकें।

इस अवसर पर देशभर से AIITA के वरिष्ठ पदाधिकारी मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे, जिनमें विशेष रूप से:
– जनाब खालिद इक़बाल साहब (Central Secretary – AIITA)
– जनाब असलम फ़िरोज़ साहब (Motivational Speaker – AIITA)
– मोहतरमा सफ़िया अंजुम साहिबा शामिल हैं।

कार्यशाला में शिक्षकों की भूमिका, कक्षा का नैतिक वातावरण, और नई पीढ़ी के समग्र विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद व विचार-विमर्श किया जाएगा।

*AIITA Raipur * ने सभी शिक्षकों व शिक्षाविदों से समय पर उपस्थित होकर इस उपयोगी आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button