देश

इरई डैम का बढ़ रहा जलस्तर, 0.50 मीटर खोले गए 7 दरवाजे

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते इरई डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते चंद्रपुर शहर के नदी तट के आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में सतर्कता के निर्देश दिए है। इरई डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण शुक्रवार को इरई डैम के 7 दरवाजे 0.50 मीटर से खोल दिए गए है। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है।

डैम के गेट खोलने की सभी संबंधित गांवों को सूचना दी गई है। अत: पद्मापुर, किटाली, मसाला, पडोली, यशवन्तनगर, दाताला, आरवट, नांदगांव पोडे, भटाली, वडोली, चिचेली, कढोली, पायली, खैरगांव, चांदसुर्ला, विचोडा बुजुर्ग, आंभोरा, लखमापुर, कोसरा, खुटाला हडस्ती, चारवट, कावटी, चेक तिरवंजा, देवला, चोरला, हिंगनाला, चिंचोली, मिनगांव, वडगांव, चंद्रपुर, माना में इरई नदी के तट पर रहने वाले सभी नागरिकों को सतर्कता के निर्देश दिए गए है।

बाढ़ की संभावना

इरई बांध का पानी छोडने से ना केवल ग्रामीण क्षेत्र बल्कि चंद्रपुर महानगर के नदी से सटे रहमत नगर, विठ्ठलमंदिर वार्ड, जगन्नाथ बाबा मठ, वडगांव आदि क्षेत्रों में बाढ की संभावना बढ़ गई है। आपदा प्रबंधन यहां स्थिति पर निगरानी रखे हुए है.लगातार हो रही बारिश के चलते चंद्रपुर तहसील में 3 बडे पशु, वरोरा तहसील में 1 बडा पशु एवं 1 छोटे पशु की मौत हुई है। वही गोंडपिंपरी तहसील में 1 मकान को नुकसान पहुंचा है।

लगातार हो रही बारिश के कारण वरोरा तहसील में मौजा अर्जुनी से चारगांव खुर्द की ओर जानेवाले पुल पर बाढ का पानी बहने से यह मार्ग बंद कर दिया गया है तथा धानोली से कोकेवाडा जानेवाले मार्ग के पुल पर से पानी बहने से मार्ग पर गजानन खाडे पुलिस पाटील धानोली ने लकडियां डालकर मार्ग बंद कर दिया है। राजुरा तहसील में धानोरा सिंधी मार्ग, चिंचोली अंतरगांव मार्ग बंद है। कोरपना तहसील की ओर जानेवाले भोयगांव धानोरा पुल पर 3 फिट पानी होने के कारण यह मार्ग बंद कर दिया है।

शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक बारिश की स्थिति

जिलाबारिश की स्थितिचंद्रपुर21.5 मिमीमूल27.5 मिमीगोंडपिपरी14.8 मिमीवरोरा33.3 मिमीभदावती22.8 मिमीचिमूर30.3 मिमीब्रम्हपुरी11.6 मिमीनागभीड़33.7 मिमीसिंदेवाही20.5 मिमीराजुरा19.8 मिमीकोरपना28.5 मिमीसावली25.4 मिमीबल्लारपुर28.8 मिमीपोंभूर्णा15.3 मिमीजिवती16.5 मिमीकुल24.9 मिमी

Related Articles

Back to top button