छत्तीसगढ़
ईओडब्ल्यू व एसीबी का कई जगहों पर छापा..मामला शराब घोटाले का

रायपुर। रविवार को एक बार फिर ईओडब्ल्यू व एसीबी की टीम सक्रिय हुई है,राजधानी रायपुर समेत दुर्ग बिलासपुर,अकलतरा में करीब 10 ठिकानों पर सुबह-सुबह छापेमार कार्रवाई की है। राजधानी में ही चार जगहों पर छापा मारा गया है। जानकारी के मुताबिक महादेव घाट रायपुर के देवनगरी स्थित एक कारोबारी के घर दबिश दी है। सभी जगहों पर फिलहाल दस्तावेजों की जांच जारी है,इसलिए क्या कुछ जब्ती या गिरफ्तारी है पुष्ट रुप से जानकारी नहीं मिली है। छापे की उक्त कार्रवाई शराब व कोयला घोटाले से जुड़ा होना बताया गया है।




