छत्तीसगढ़राज्य

गांधी जयंती एवं विजयदशमी के अवसर पर संस्था अवाम ए हिन्द ने चलाया स्वच्छता अभियान व भव्य पैमाने में श्री दुर्गा जोत एवं सांग विसर्जन के दौरान माता के भक्तों और हज़ारों श्रद्धालुओं का स्वागत कर पिलाया शर्बत

 

राजधानी रायपुर की सर्वधर्म जनकल्याणकारी संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने प्रदेश में बढ़ती हुई मादक एवं नशीले पदार्थों (सुलोशन, टेबलेट, गांजा इत्यादि) के सेवन के खिलाफ नशामुक्ति अभियान चलाया एवं व्यस्तम मार्ग, अस्पताल परिसर के आसपास साफ़ सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर बीमारियों से बचाव हेतु घर-परिवार, गली मोहल्लों को व अस्पताल परिसर में डस्टबिन स्थापित कर साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्त स्थानीय रामनगर रायपुर में विजयदशमी दशहरा पर्व पर भव्य स्तर पर निकलने वाले श्री दुर्गा जोत एवं सांग विसर्जन के दौरान, हजारों माता के भक्तों और श्रद्धालुओं का स्वागत कर शीतल पेयजल एवं शरबत का वितरण किया गया।

संस्थापक मो. सज्जाद खान के अगुवाई में हर धर्म, हर समाज के पावन अवसर पर इस प्रकार के सामाजिक तथा धार्मिक उत्सव पर एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए समाज को संदेश देते रहते हैं। कार्यक्रम के समापन उपरांत संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सदस्यगण ने मार्गों में फैले कचरों को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, पंडित अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, पूनम यादव, वसीम अकरम, शुभम जैन, अरहम खान, शेख यासीन, रिंकी शुक्ला, मुख़्तार खान, फराज खान, मन्ताशा, कमलजीत कौर, मोहिब एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button