छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

मुख्यमंत्री साय 6 को नुआपाड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 नवंबर को ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे।

मुख्यमंत्री रायपुर से हेलिकॉप्टर के माध्यम से नुआपाड़ा जाएंगे और सभा के बाद वापस लौट आएंगे। नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है।

नुआपाड़ा से भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया चुनावी मैदान में हैं, जबकि बीजेडी से स्नेहंगिनी चुरिया और कांग्रेस से घसियाराम माझी मुकाबले में हैं।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के रमाकांत हाटी, बहुजन मुक्ति पार्टी के हेमंत तांडी, और ओडिशा जनता दल के शुकाधर डड़सेना भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।

बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय संगठन ने बिहार और ओडिशा के उपचुनावों के लिए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं को भी प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार में कई भाजपा नेता प्रचार में जुटे हैं, वहीं ओडिशा में भाजपा मुख्यमंत्री साय की सभा को चुनावी दृष्टि से अहम मान रही है। पार्टी की योजना है कि साय की सभा से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में माहौल मजबूत हो और मतदाताओं में जोश बढ़े।

Related Articles

Back to top button