
रायपुर . नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता 15 वां वित्त आयोग कार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम रायपुर द्वारा भाठागांव मार्ग main सड़क किनारे अवैध कब्जे को हटाकर नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है. उक्त कार्य प्रक्रियाधीन है, जिसे आगामी 2-3 माह के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा. साथ ही धूल नियंत्रण हेतु पानी का छिड़काव प्रति दिवस टैंकर के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा.



