छत्तीसगढ़राज्य

गरीब नवाज मस्जिद चुनाव मो अली भोला भाई ने लहराया जीत का परचम अवाम ने दुआओं से नवाजा


रायपुर
. हज़रत गरीब नवाज मस्जिद संजयनगर में मुतवल्ली चुनाव आज 23 नवंबर 2025 सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुए, व शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई, वोटो की गिनती करीब 2 घंटे तक चली वोटो की गिनती के बाद सैय्यद मोहम्मद अली भोला भाई 199 वोटो से चुनाव जीते, भोला भाई का चुनाव चिन्ह खजूर का पेड़, मुतवल्ली चुनाव में 4 दावेदार थे, (1) सैय्यद मोहम्मद अली भोला भाई, चुनाव चिन्ह खजूर का पेड़, (2) हाजी सैयद साजिद चुनाव चिन्ह चांद तारा, (3) हाजी मोहम्मद शकील चुनाव चिन्ह गुलाब का फूल, (4) मोहम्मद कमालुद्दीन निजामी चुनाव चिन्ह तसबीह, सैय्यद मोहम्मद अली भोला भाई को 829 मत मिले सैय्यद साजिद अली को 630 मत मिले, मोहम्मद शकील को 297 मत मिले कमालुद्दीन निजामी को 09 मत मिले, 26 वोट निरस्त हुए, कुल मतदान हुए 1791, जैसे ही चुनाव का रिजल्ट आया संजयनगर का माहौल ही बदल गया भोला भाई को लोगो ने फूल पहनाकर गले लगाकर मुबारकबाद दी, चुनाव जीतने के बाद नव निर्वाचित मुतवल्ली ने कहा कि यह पूरे संजयनगर के रहवासियों की जीत है, संजयनगर रायपुर के बुजुर्ग, नवजानो को सलाम है जो बिना वाद विवाद के चुनाव को मुकम्मल पूरा किये व आपसी भाई चारा बनाया रखा.

Related Articles

Back to top button