
कोरबा । कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में देर रात उस समय माहौल ठंडा पड़ गया जब कबाड़ व्यापारी मोहम्मद अशरफ मेमन और दो अन्य लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला कि तीनों को 5 लाख रुपये को तंत्र-क्रिया के जरिए 2.5 करोड़ रुपये में बदलने का लालच दिया गया था। कथित रिचुअल अशरफ के ही फार्म हाउस में चल रहा था।
मृतकों में सुरेश साहू (तुलसी नगर, कोरबा), मोहम्मद अशरफ (पुरानी बस्ती, कोरबा) और नीतीश कुमार (दुर्ग) शामिल हैं। तीनों वहां उस समय मौजूद थे जब यह “रकम कई गुना करने” वाली प्रक्रिया शुरू की गई।
क्या तंत्र-क्रिया के नाम पर जान ली गई?
सूत्रों का कहना है कि बिलासपुर से आए एक बैगा और उसकी टीम ने दावा किया था कि एक खास क्रिया से रातों-रात रकम 50 गुना बढ़ाई जा सकती है। क्रिया के बीच ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। परिजन इसे सीधी हत्या बता रहे हैं। उनका कहना है कि शवों पर चोट और खरोंच के निशान साफ दिखते हैं।
व्यापारी के मुंह में मिला नींबू
पुलिस ने बैगा और उसके साथ आए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। फॉरेंसिक टीम फार्म हाउस की जांच कर रही है, जहां तंत्र-क्रिया के लिए एक अलग कमरा बनाया गया था। एक मृतक के मुंह से नींबू मिला, जिससे शक और गहराता है। कॉल डिटेल, कमरे में मिले सामान और सभी की गतिविधियां जांच में शामिल की गई हैं।
अब नजर रिपोर्ट पर
घटना ने पूरे इलाके को बेचैन कर दिया है। लोग समझ नहीं पा रहे कि रकम बढ़ाने के लालच में ऐसी खतरनाक नौबत कैसे आ गई। परिजन नाराज़ हैं और शहर में तनाव है। अब सबकी निगाह पुलिस की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम पर टिकी है, जो शायद इस रहस्य की दिशा तय करेगा।




