एमजे फिल्म प्रोडक्शन की तरफ से आयोजित रांगा सियार हिंदी फीचर फिल्म के शूट का आयोजन

एमजे फिल्म प्रोडक्शन की तरफ से आयोजित रांगा सियार हिंदी फीचर फिल्म के शूट का आयोजन आज नया रायपुर के गांव टुता, सेक्टर 23 में शुभारंभ हुआ। इस मूवी में देश के सभी स्थानों से जैसे दिल्ली, मुंबई, रायपुर एवं समस्त छत्तीसगढ़ से कलाकार अपने अभिनय करने यहाँ आए हुए हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर श्री मृत्युंजय कुमार जी और को-प्रोड्यूसर श्री जितेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि ये मूवी का शूट अगले 10 दिनों तक चलेगा, और छत्तीसगढ़ के 20-22 कलाकारों को इस मूवी में कार्य करने का अवसर दिया गया है। मूवी के डायरेक्टर श्री सैम चौधरी, स्क्रीन प्ले और डायलॉग – निशा ध्रुवे, डी.ओ.पी – गौरव तंदन, असिस्टेंट प्रोड्यूसर – दीपाली कश्यप जी हैं, जिसके आज मुख्य अतिथि श्री सुरेश सुखीजा जी, डॉ. सौरभ निरवानी जी और भूतपूर्व छत्तीसगढ़ फिल्म बोर्ड की अध्यक्ष स्मत अवस्थी मॅम ने अपने हाथों से इस मूवी का मुहूर्त किया। हम पूरी टीम सभी गांव वालों का और छत्तीसगढ़ की पावन धरती का हार्दिक अभिनंदन करते हैं और आशा करते हैं यहाँ सहयोग जो मिला वैसे ही मिलता रहे।




