IND vs SA: लखनऊ में धुंध के कारण रद्द हुआ मुकाबला, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन घने कोहरे और खराब दृश्यता के चलते इस मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। लंबे इंतजार और कई बार निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुकाबला रद्द करने का निर्णय लिया।
पहली बार धुंध के कारण रद्द हुआ इंटरनेशनल मैच
लखनऊ में पिछले कई दिनों से मौसम बेहद सर्द बना हुआ है। कोहरे के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण का असर भी मैदान पर साफ तौर पर देखने को मिला, जिससे दृश्यता लगातार बिगड़ती चली गई। इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले बारिश, खराब रोशनी या तकनीकी कारणों से मैच रद्द हुए हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी मुकाबले को घने कोहरे की वजह से रद्द करना पड़ा।
अंपायर्स ने छह बार किया मैदान का निरीक्षण
चौथे टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होनी थी, जबकि टॉस 6:30 बजे तय था। हालांकि घने कोहरे के कारण अंपायर्स ने टॉस को टालते हुए शाम 6:50 बजे पहला निरीक्षण किया। हालात सामान्य नहीं पाए जाने पर दूसरा निरीक्षण शाम 7:30 बजे किया गया।
इसके बाद रात 8 बजे तीसरी बार मैदान की स्थिति का जायजा लिया गया, लेकिन कोहरा और ज्यादा घना होता चला गया। अंपायर्स ने उम्मीद बनाए रखते हुए 8:30 बजे और फिर 9 बजे चौथा और पांचवां निरीक्षण किया। अंत में 9:25 बजे छठी बार हालात देखने के बाद भी जब दृश्यता में कोई सुधार नहीं हुआ, तो अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का अंतिम फैसला लिया।
लखनऊ में बेहद खराब है वायु गुणवत्ता
घने कोहरे के साथ-साथ लखनऊ की वायु गुणवत्ता भी बेहद चिंताजनक स्थिति में है। शहर का AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जिसे स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है। खराब हवा का असर खिलाड़ियों पर भी साफ नजर आया।
मैदान पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या समेत कई खिलाड़ी मास्क पहनकर अभ्यास और वार्म-अप करते दिखाई दिए। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते मैच रद्द करने का फैसला और भी जरूरी हो गया।
अब अहमदाबाद में खेला जाएगा आखिरी मुकाबला
चौथे टी20 के रद्द होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच पर अब दोनों टीमों की नजरें टिकी होंगी, जहां सीरीज के नतीजे पर अंतिम मुहर लगेगी।




