छत्तीसगढ़राज्य

आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन का डाक्टरों मेडिकल स्टुडेंट का हुआ सम्मान वैदिक न्यूज की एम् डी सैय्यद सलमा ने मेहमानों को मुस्लिम डायरेक्टरी का दिया तोहफा

ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन, छत्तीसगढ़ ज़ोन के तत्वावधान में आज छत्तीसगढ़ अंचल के समस्त मेमन डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टूडेंट्स का सम्मान समारोह होटल इंडियन हेरिटेज, रायपुर में एक। गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के सेवा भावी चिकित्सकों एवं भविष्य के डॉक्टरों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी इक़बाल भाई ऑफिसर एवं यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान भाई फ्रूट वाला रहे। उनके कर-कमलों से लगभग 35 डॉक्टरों एवं 15 मेडिकल स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया।
इस गरिमामय आयोजन में पूर्व मेयर जनाब एजाज़ भाई ढेबर, गफ्फू भाई मेमन , हालाई मेमन जमात रायपुर के अध्यक्ष अख्तर भाई ढेबर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जनाब अयूब भाई पारेख को ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई, जिसका सभी उपस्थितजनों ने तालियों के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन आरिफ भाई रवानी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन में डॉक्टर की भूमिका जन्म से लेकर मृत्यु तक अत्यंत आवश्यक है तथा डॉक्टर के बिना मानव जीवन की कल्पना अधूरी है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हाजी इक़बाल भाई ऑफिसर ने कहा कि डॉक्टरी केवल एक पेशा नहीं बल्कि मानव सेवा का सर्वोच्च रूप है।
इस अवसर पर मेमन लेडीज विंग एवं मेमन फेमिनाज़ की टीम की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समाज के गणमान्य नागरिकों में राशिद भाई मोकाती, हनीफ भाई उमरानी, इदरीश भाई लोया, इरफान धनानी, यूसुफ भाई सहित बिलासपुर जमात अध्यक्ष जहांगीर भाभा की टीम भी कार्यक्रम में शामिल हुई।
हाजी शोएब पारेख और यासीन भाई। कालवाड़िया की सक्रिय भागीदारी रही।
इसके अतिरिक्त ज़ोनल सेक्रेटरी मोहम्मद आरिफ रवानी, सलीम रज़ा, अशरफ़ सलाट
की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर शाहिद भाई लोलिया का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इरफान भाई धनानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, डॉक्टरों, मेडिकल स्टूडेंट्स, आयोजक मंडल, लेडीज विंग, मेमन फेमिनाज, मीडिया प्रतिनिधियों एवं उपस्थित समाज के समस्त गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामूहिक लंच के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button