
रायपुर। विगत मंगलवार को जम्मू-काश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरण घाटी में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष है भारतीय नागरिकों की नृशस हत्या तथा अनेकों को गंभीर रूप से आहत करने के जघन्य कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी चिकित्सक सदस्य इस हृदयविदारक घटना से अत्यंत आक्रोषित हैं। राष्ट्रव्यापी शोक की इस लहर में सभी देशवासियों के साथ संपूर्ण निष्ठा के साथ हम अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं। असीम दुःख की इस विषम परिस्थिति में आई.एम. ए. की छत्तीसगढ़ शाखा के सभी सदस्य राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित हैं।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शहीद भारतीय नागरिको के लिए हम चिकित्सक गण अपनी शोक पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही उनके परिवार-जनों के प्रति हार्दिक शोक संवेदना प्रेषित करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार के सभी सदस्यों को इस असीम वेदना को आत्मसात करने की शक्ति प्रदान करें।
हम भारत शासन तथा राज्य सरकार से निवेदन करते हैं कि इस दुर्दात घटना के जिम्मेदार आरोपियों को तत्काल कानून के दायरे में लाकर कठोर दण्ड दें। अपेक्षा है कि इस राष्ट्रद्रोही कृत्य के लिए भारत शासन के कर्णधार शत्रु राष्ट्र को भी उनकी ही भाषा में उचित प्रतिशोध लेंगे तथा भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे।