खेल

पहले सिराज की तारीफ में बांधे पुल, फिर बुमराह पर कसा तंज, पूर्व दिग्गज के इस बयान ने मचाया तहलका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज का बेहतरीन अंदाज में समापन हो चुका है। सीरीज का अंतिम व पांचवां मुकाबला ओवल स्टेडियम में खेला गया था। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का जलावा देखने को मिला। खासकर मोहम्मद सिराज ने तो कमाल ही कर दिया। डीएसपी सिराज ने इस मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। तब जाकर भारतीय टीम ओवल टेस्ट को महज 6 रन से जीतने में कामयाब हुई।

इस टेस्ट मुकाबले में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। कुल मिलाकर ये सीरीज टीम इंडिया के लिए अच्छी साबित हुई। अंतिम टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। उनका इस मुकाबले में गस एटिंकसन का आखिरी विकेट यादगार बन गया। जिसके बाद चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हैडिन ने भी सिराज की जमकर सराहना की है।

ब्रैड हैडिन बने सिराज के फैन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हैडिन ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “भारत इससे काफी कुछ कर सकता है कि वे जसप्रीत बुमराह के बिना भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। बुमराह के पास टैलेंट हैं, लेकिन उन्होंने कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता। मुझे लगता है कि सिराज को तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना पसंद है।”

मोहम्मद सिराज के जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है- ब्रैड हैडिन

इसके आगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि “वह (मोहम्मद सिराज) ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़ी परिस्थितियों में गेंद को अपने कब्जे में रखना चाहते हैं। भले ही वे गलतियां करते हैं, लेकिन मौके से पीछे नहीं हटते। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है। वे विपक्षियों पर काफी दबाव डालते हैं।” बता दें इंग्लैंड सीरीज के दौरान मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। ओवल टेस्ट में उन्हें कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के लिए भी चुना गया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 4 दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे।

Related Articles

Back to top button