अब बिना उमंग ऐप के जनरेट नहीं होगा आपका UAN, ईपीएफओ ने किया नया बदलाव

कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी (EPFO) समय-समय पर नई जानकारी अपडेट करता रहता है। हाल ही में EPFO ने अपने नियमों में नया बदलाव किया है। इसकी शुरुआत आने वाले दिन 7 अगस्त से होने जा रही है। दरअसल ईपीएफओ ने UAN नंबर को जनरेट करने और उसे एक्टिवेट करने को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है। इसके जरिए अब कर्मचारियों को अपने पीएफ की प्रक्रिया में नए बदलाव का पालन करना पड़ेगा।
जानिए क्या है EPFO का नया बदलाव
दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने अपने नियमों में बदलाव करने के साथ ही 30 जुलाई को सर्कुलर जारी किया है। यह ईपीएफओ से जुड़े सभी कर्मचारियों पर लागू होगा। यहां पर नए नियम के अनुसार बताया गया कि, ईपीएफओ से जुड़े सभी सदस्य के लिए UAN जनरेट करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसके अनुसार अब आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना UAN जनरेट करना अनिवार्य होगा। साथ ही आपका उमंग ऐप पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है इसे अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें, EPFO की तरफ से कुछ मेंबर्स के लिए जैसे अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों के लिए एंप्लायर द्वारा युनिवर्सल अकाउंट जनरेट करने के पुराने तरीके को अभी भी मंजूरी दे रखी है। नए नियम के अनुसार अब सभी नए UAN Aadhaar Face Authentication के जरिए ही जनरेट किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया सारी उमंग ऐप के जरिए ही पूरी होगी।
नए बदलाव से मिलेगा फायदा
यहां पर ईपीएफओ के इस नए बदलाव के आने से कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। अगर आपके पास उमंग ऐप है तो मोबाइल के जरिए ही UAN जनरेट करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इसका फायदा कर्मचारियों को यह होगा कि, UAN जनरेट और एक्टिवेट होने के बाद इसकी डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा जब किसी नौकरी के लिए जाएं तो एंप्लॉयर के साथ आप कॉपी भी शेयर कर सकते है।
जानिए UAN जनरेट करने की प्रक्रिया
आप अपने मोबाइल पर यूएएन को आसानी से जनरेट कर सकते है इसकी प्रक्रिया आसान है….
- ऐप को इंस्टाल करने के बाद सबसे पहले UMANG ऐप खोलें।
- अब आपको UAN Allotment and Activation के ऑप्शन पर जाना होगा।
- इस ऑप्शन के जरिए आप अपने पुराने UAN नंबर को भी एक्टिव कर पाएंगे।
- अब आपको अगले स्टेप में अपना आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। इसे फिल करके वेरीफाई करें।
- अब आपको अगले स्टेप Face Authentication के लिए अपने चेहरे को स्कैन करना होगा।
- अगर आपने पहले से UAN नहीं बना रखा है तो नया UAN जनरेट हो जाएगा और आपको SMS भी मिल जाएगा।
पुराने UAN को ऐसे करें एक्टिवेट
आप पुराने यूएएन को एक्टिवेट आसानी से कर सकते है इसके लिए स्टेप वाइज आप प्रक्रिया जान सकते है…
- इसके लिए आपको UAN Activation के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब आपको अपना UAN नंबर, मोबाइल नंबर डालकर OTP फिल करके वेरीफिकेशन के प्रॉसेस को पूरा करना होगा।
- अगले स्टेप में आपको Face RD ऐप से अपने चेहरे को स्कैन करना होगा।
- अगर सबकुछ सही होगा तो आपके मोबाइल नंबर पर एक टेंपरेरी पासवर्ड और SMS भेज दिया जाएगा।
- आप UAN को लॉगिन करके अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
इन नए नियमों के अनुसार आप अपने यूएएन और ईपीएफओ को सही तरह से अपडेट रख सकते है।