
हर साल की तरह इस साल भी हज़रत सैय्यद लुकमान अली शाह रह अलै पी डब्लू डी चौंक कटोरा तालाब सिविल लाइंस का उर्स ए पाक बडी ही शानौ शौकत से मनाया जाएगा शाम 5 बजे आस्ताने आलिया से संदल चादर निकल कर शहर का गस्त करता हुआ आस्ताने आलिया पहुचेगा जहां संदल चादर की रस्म अदा की जाएगी मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए दुआ मांगी जाएगी बाद मगरिब आस्ताने आलिया में आम लंगर खिलाया जाएगा बाद फातेहा ख्वानी के बाद आस्ताने आलिया में शमा महफ़िल का प्रोग्राम होगा जिसमें निहाल बंघु अपना कलाम पेश करेंगे यह जानकारी खादिम ए आस्ताना शेख़ असलम चिश्ती ने दी और उन्होंने अपील गुज़ारिश की की आप सभी उर्स ए पाक में शिरकत कर सवाब के हक़ दार बने




