खेल

टीम इंडिया का ऐलान बनेगा खास, BCCI देगा सरप्राइज, टूटेगी सालों पुरानी परंपरा!

इस वत्त क्रिकेट जगत में चारों तरफ टीम इंडिया की चर्चा से बाजार गर्म होता दिख रहा है। उसकी ये चर्चा एशिया कप 2025 के स्क्वॉड को लेकर है। बीते रविवार 17 अगस्त को पाकिस्तान टीम ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। वहीं, बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को मुंबई से करेगी। इस दौरान चयनकर्ताओं के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे।

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सभी टीमें भारत के स्क्वॉड का इंतजार कर रही हैं। फैंस भी भारत की नई टी20 टीम को देखने के लिए काफी उत्तसाहित नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ये ही टीम टी20 विश्वकप 2026 के चुनी जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई के द्वारा 19 सितंबर होने वाला टीम इंडिया का ऐलान काफी महत्वपूर्ण होगा। इसी बीच बीसीसीआई व टीम इंडिया से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि बोर्ड टीम इंडिया का ऐलान नए अंदाज में कर सकता है, जिससे कि उसकी कई साल पुरानी परंपरा टूट जाएगी।

बीसीसीआई तोड़ेगी अपनी परंपरा?

बीसीसीआई के द्वारा 19 अगस्त को किए जाने वाले टीम इंडिया के ऐलान को लेकर क्रिकबज की नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड टीम इंडिया का ऐलान प्रेस रिलीज के जरिए करेंगे। इससे पहले तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाता था। लेकिन अब हो सकता है कि ये न हो। टीम इंडिया करीब 6 महीने के बाद टी20 फॉर्मेट का टूर्नामेंट खेलने जा रही है। ऐसे में सब लोग 15 सदस्यीय टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं

गिल-सिराज हो सकते हैं बाहर

क्रिकबज की एक अन्य रिपोर्ट शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को लेकर भी आई है। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले गिल की टी20 टीम में वापसी मुश्किल दिख रही है। गिल ने इंग्लैंड दौरे में भी खूब रन बनाए थे। बावजूद इसके वो एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। वहीं, स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।

बुमराह व अर्शदीप होंगे तेज गेंदबाज

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह तो फिक्स है। यदि बुमराह प्लेइंग इलेवन में होंगे तो फिर युवा गेंदबाज हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक ही खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह दी जाएगी। अर्शदीप सिंह पिछले कई समय से भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा। स्पिन डिपार्टमेंट में चाइनामैन कुलदीप यादव और मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती टीम में जगह बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button