

जश्ने यौमे आजादी 15 अगस्त 79 स्वतंत्रता दिवस के मुबारक मौके पर दावते इस्लामी GNRF के तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण पुरे शहर में किया गया समाजसेवी संस्था के ओहदेदार मो शहजाद अत्तारी ने इस मुबारक मौके पर कहा कि हमें देश प्रदेश व शहर को हरा-भरा बनाना है पेड़ पौधे से ही सांस मिलती है इसलिए हमें अपने आस पास पेड़ पौधे लगाना चाहिए जिससे हमारा शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है इस अवसर पर शाहिद अत्तारी शहजाद अत्तारी अब्दुल वाहिद अत्तारी अशरफ रज़ा अजहर अत्तारी शोहेब अत्तारी के साथ सभी मेम्बर मौजूद रहे




