
01. रात्रि 11ः00 बजे से 02ः00 बजे तक शहर के अलग-अलग पाइंटो पर बेरिकेटिंग कर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान। विगत 02 दिवस के भीतर 23 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया।
02. वर्ष 2025 में अब तक 1034 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा कुल एक करोड़ 22 लाख 45 हजार रुपए अर्थ दंड किया गया है , कार्यवाही किए गए वाहनों में दोपहिया वाहन 474, चार पहिया वाहन 364, हैवी व्हीकल 161 एवं ऑटो रिक्शा 35 वाहन कुल 1034 वाहन चालक शामिल है ।
यातायात रायपुर, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्ग / चौंक-चौराहों में यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बेरिकेटिंग कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले नशेड़ी चालकों की ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया जहॉ मान- न्यायालय द्वारा 10,000-10,000 हजार रूपये का जुर्माना किया गया,साथ ही वाहन चालक का लायसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान प्रतिदिन रात्रि 11ः00 बजे से 02ः00 बजे रात्रि तक चलाया जा रहा है।
बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एण्ड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर में त्यौहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि 11ः00 से 02ः00 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान प्रतिदिन किया जा रहा है।
यह अभियान कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीष ठाकुर एवं श्री गुरजीत सिंह के नेतृत्व में चलाई जा रही है जिसमें उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विगत दो दिनों के भीतर ड्रंक एण्ड ड्राइव पर विशेष अभियान कार्यवाही के दौरान 23 वाहन चालक पकड़े गये वाहन चालकों की सूची निम्नानुसार हैः-
1. सीजी 04 एम 6480 चालक मनोज कुमार पिता श्री लालचंद उम्र 43 वर्ष, अवंती विहार रायपुर।
2. सीजी 22 – 7952 फतेह सिंह पिता श्री शिवनारायण उम्र 46 वर्ष सुंदर रायपुर
3. सीजी 12 बी एस 5284 मोह. आर्यन पिता अकबर खान उम्र 26 वर्ष अमलीडीह रायपुर।
4. ओ डी 15 डी 8090 आयुष अग्रवाल पिता श्री गिरिलप्रष्थ उम्र 27 सम्बलपुर उड़ीसा
5. सीजी 25 पी 0756 भूषण साहू पिता पूरन सिंह उम्र 28 वर्ष रामनगर
6. सीजी 04 क्यू एच 5715 चालक पवन कुकरेजा पिता श्री गिरधर कुकरेजा उम्र 35 वर्ष मोवा रायपुर
7. सीजी 06 जी वी 3956 चालक लाल कुमार पिता श्री पंचराम उम्र 24 वर्ष पिथौरा
8. सीजी 04 क्यू ई 4864 नीलकमल साहू पिता श्री त्रिमिल साहू उम्र 28 वर्ष जोरा रायपुर
9. सीजी 04 क्यू ई 0070 दिलीप गाईन पिता श्री मनोरंजन गाईन उम्र 48 वर्ष गायत्री नगर रायपुर
10. सीजी 04 पी जी 3224 डंपी पिता श्री मेधाभान उम्र 39 वर्ष शंकर नगर रायपुर
11. सीजी 22 वी 7876 जितेंद्र कुमार साहू पिता श्री कृपाराम साहू उम्र 29 वर्ष देवपुरी
12. सीजी 10 ए वाय 4128 चेतन तोड़ी पिता श्री मनोहर लाल तोड़ी उम्र 40 वर्ष कृष्णापुरी देवपुरी
13. सीजी 10 ए जे 3802 दीपक कुमार पिता श्री गोपाल उम्र 37 वर्ष संतोषी नगर रायपुर
14. CG04 एम डब्ल्यू 4287 उदय धकाटे पिता श्री पी एस धकाटे उम्र 25 वर्ष आनंद नगर रायपुर
15. एमपी 09 सीटी 4830 मणिकांत पिता श्री रोहित कुमार 29 वर्ष भाठागांव
16. सीजी 04 एल जे 6835 बाबूलाल पिता श्री पन्नालाल उम्र 38 वर्ष ग्रैंड इंपीरिया होटल रायपुर
17. CG04 पी टी 2752 आशुतोष पिता श्री सुधाकर मिश्रा उम्र 26 वर्ष अशोक नगर गुढ़ियारी
18. सीजी 28 जे 9996 आदर्श पिता श्री अनिल बघेल उम्र 29 वर्ष पंजाब पैलेस रायपुर
19. एमपी 20 सी जी 6289 आकाश खरे पिता श्री पवन खरे उम्र 28 वर्ष कमल विहार रायपुर
20. ओडी 23 एम 4964 विशाल अग्रवाल पिता श्री विजय अग्रवाल उम्र 30 वर्ष झारसुगुड़ा उड़ीसा
21. सीजी 18 क्यू 0073 अमितेश राज पिता श्री सुशील कुमार 28 वर्ष जगदलपुर
22. सीजी 13 भी ई 7900 निखिल केडिया पिता श्री कमल कुमार उम्र 30 वर्ष रायगढ़
23. सीजी 10 एफ ए 1105 एजाज खान पिता करीम खान उम्र 42 वर्ष नेहरू नगर रायपुर.